सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक, 804 करोड़ के एजेंडे किए पास
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सीवरेज की सफाई के लिए नई हाईटेक मशीनें लाई जाएगी। इन मशीनों के आने से कर्मचारियों को सफाई के लिए सीवरेज में नहीं उतरना पड़ेगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी। सीएम सनी गत दिवस हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने पास किए गए एजेंडों के बारी में जानकारी दी।

सीएम सैनी ने कहा कि आज हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 26 एजेंडे आए थे। 19 को मंजूरी मिली। 804 करोड़ रुपये के एजेंडों को मंजूरी दी गई है। हमने बिडर्स के साथ मोलभाव किया, जिसमें सरकार के 30 करोड़ रुपये बचे हैं।

दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने केजरीवाल पर निशाना साधा। सीएम ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केजरीवाल से लोग नाराज हैं। आप ने दिल्ली का हालात खराब कर दी है। वह कहता था कि दिल्ली को पैरिस बना देगा। वो दिल्ली को पैरिस तो नहीं बना पाया लेकिन अपने घर को पैरिस जरुर बना दिया। झाड़ू सफाई का काम करता है। दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई है। झाड़ू ऊपर उठ जाए तो भूत उतार देता है। केजरीवाल का बाल-बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी