डॉ. एमके सहगल बने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry

0
477
New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry
New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry : यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जाने-माने उद्योगपतियों व्यवसायियों व सेवा क्षेत्र के उद्यमियों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. एमके सहगल को सर्व समिति से चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रधान नियुक्त किया।

Read Also: पर्यावरण संरक्षण का उपहार है,सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन कॉलेज प्रांगण में स्वच्छता का कार्य चलाया गया: Cleanliness Work In College Premises

मीरा सलूजा ने 2022 के लिए चुने गए पदाधिकारियों की कि घोषणा (New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry)

इस नियुक्ति के बाद नवनियुक्त प्रधान डॉ एमके सहगल ने बताया कि वार्षिक बैठक में सदस्यों व उनके परिवार जनों ने भाग लिया। (Dr. MK Sehgal New Head Of The Chamber) रिटर्निंग ऑफिसर सतीश सलूजा की तरफ से पूर्व प्रधान मीरा सलूजा ने 2022 के लिए चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा की।

इस मौके पर ये सब रहे उपस्थित (New Head Of The Chamber Of Commerce And Industry)

बता दें कि डॉक्टर सहगल जिले के जाने-माने शिक्षाविद वह बहुत ही सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए ऐसे व्यक्ति हैं जो हर समय समाज की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। (Latest Yamuna Nagar News) मौके पर विभोर पाहूजा ,आशीष लूथरा ,विक्रम बाली, वरुण वर्मा, सम्राट चना, शिवम सलूजा, निखिल महाजन उपस्थित है।

Read Also: सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

Read Also: अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कोटली में छात्र मिलन समारोह आयोजित: Aman Bhalla Group Of Institute

Connect With Us : Twitter Facebook