Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में तो हर रोज नए-नए धमाके, बेघर करने वाला फिर बना गया बाहरवाला

0
175
बिग बॉस के घर में तो हर रोज नए-नए धमाके
बिग बॉस के घर में तो हर रोज नए-नए धमाके

Bigg Boss OTT 3,नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में तो हर रोज नए-नए धमाके हो रहे हैं। इस हफ्ते भी शो में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे फैंस हैरान रह जाएंगे। बिग बॉस ने इस हफ्ते तो पूरा गेम ही पलट कर रख दिया है। वो शख्स जो अब तक शो से बाहर होता हुआ दिख रहा था, वही अब सारे समीकरण बदल देगा। दरअसल, आपने देखा होगा कि बाहर रहकर लव कटारिया दूसरों की किस्मत का फैसला कर रहा था। लेकिन तभी विशाल पांडे ने उसे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

क्या लव हुआ एलिमिनेट?

इसके बाद, बिग बॉस ने लव कटारिया को निकालने का आदेश दिया। हालांकि, उसे बचाने के लिए एक टास्क रखा गया, जिसमें उसे बचाना चाहने वाले लोगों को चक्की चलाना था। ऐसा लगता है कि उसके दोस्तों ने ये टास्क लव के लिए पूरा कर लिया। इसी वजह से लव कटारिया अभी भी बिग बॉस ओटीटी 3 में बना हुआ है। बाहर आ रही जानकारी के मुताबिक, लव कटारिया का सफर इस शो में अभी जारी है और वो एलिमिनेट नहीं हुआ है।

कौन बनेगा नया बाहरी सदस्य?

सिर्फ इतना ही नहीं, अब उसकी जगह बाहरी सदस्य बनने वाले शख्स का नाम भी सामने आ गया है। इस बार बिग बॉस ने ऐसे कंटेस्टेंट को जनता का प्रतिनिधि बनाया है, जिसका नाम कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार बाहरी बनकर कौन स्पेशल पावर्स एंजॉय करने वाला है, तो हम उसके नाम का खुलासा कर देते हैं। इस बार बिग बॉस ने बड़ा खेल खेला और फिर से लव कटारिया को ही बाहरी सदस्य बना दिया है।