चार नए सदस्य रोटरी परिवार में शामिल
Punjab News (आज समाज)संगरूर/सुनाम : रोटरी क्लब सुनाम ग्रीन द्वारा कवाना पूल फार्म में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष संदीप गर्ग की अगुवाई में किए गए इस विशेष कार्यक्रम में सदस्य ग्रोथ, सामाजिक प्रोजेक्ट मुद्दा रहे। क्लब के डायरेक्टर मेंबरशिप ग्रोथ शिव जैन द्वारा चार नए सदस्यों का प्रस्ताव हाउस में रखा गया। जिसको सर्वसम्ति से पास कर दिया गया ।
इस प्रस्ताव के अनुसार भगवान दास कांसल, विकास बांसल, प्रमोद बांसल और गोरा लाल बांसल को नए सदस्यों के रूप में रोटरी ग्रीन परिवार में शामिल किया गया। चीफ एडवाइजर आफ द क्लब आर एन कांसल ने नई टीम की घोषणा की। जिसमें आईपीपी पुनीत मित्तल,अध्यक्ष संदीप गर्ग, सीनियर उपाध्यक्ष मुकेश कांसल, उपाध्यक्ष एडवोकेट रमन गोयल, महासचिव गौरव कांसल, कोषाध्यक्ष मनोज बांसल, डायरेक्टर मेंबरशिप ग्रोथ शिव जैन, डायरेक्टर रोटरी इमेज डा धर्मपाल सिंह, डायरेक्टर रोटरी फाउंडेशन परदीप सिंगला, चेयरमैन रोटरी न्यूज परदीप गर्ग, पीआरओ गगन जैन, सार्जेंट एट आर्म्स हरीश जैन, चेयरमैन लीगल सर्विसेज एडवोकेट साहिल बांसल, चेयरमैन मेडिकल सर्विसेज डा साहिल गुप्ता, चैयरमैन बर्थडे एनिवर्सरी लक्ष्य गोयल,चेयरमैन टूर दीपक कांसल रिंकू बांसल सहायक सेक्टरी फाइनेंस बनाया गया।