आपके पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में होने वाली है एक और धमाकेदार एंट्री, जानें कौन है वो New Entry In Naagin 6

0
1017
New Entry In Naagin 6
New Entry In Naagin 6

New Entry In Naagin 6

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

New Entry In Naagin 6 : टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) बीते महीने फरवरी में 12 तारीख से शुरू हुआ था और लोगों को ये शो बहुत पसंद आ रहा है।

शो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) की एक्टिंग लोगों को भा रही है। अब शो के शुरू होने के एक महीने बाद खबर आ रही है कि ‘नागिन 6’ में एक और धमाकेदार एंट्री होने वाली है।

Read Also : Rakhi Sawant And Urfi Javed राखी सावंत और उर्फी जावेद के वीडियो पर लोगो ने किए कमेंट

Naagin 6 New Entry
Naagin 6 New Entry: Mahek chahal-Tejasswi-Prakash & Simba Nagpal

कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस बनेंगी पुलिसवाली 

‘नागिन 6’ में अब ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की ‘आलिया’ यानी एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) की एंट्री होने वाली है। शिखा सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण छोटे पर्दे से ब्रेक लिया हुआ था।

अब वह एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं। शिखा सिंह ‘नागिन 6’ में पुलिसवाली का रोल निभाने वाली हैं।

Naagin 6 New Entry

 Moni Roy प्रेग्नेंसी के बाद शिखा सिंह का कमबैक

शिखा सिंह ने कहा, ‘मैंने हमेशा मजबूत भूमिकाएं चुनी हैं और एक पुलिसवाली की भूमिका निभाना उनमें से एक है। मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि अलायना को जन्म देने के बाद, मुझे इस तरह की एक्शन से भरपूर भूमिका निभाने को मिल रही है।

Naagin 6 New Entry:
Kumkum Bhagya की ‘आलिया’ यानी एक्ट्रेस शिखा सिंह

शो में बहुत ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं और बहुत सारा रोमांच होगा। शो में एक पुलिसवाली की रोल करना दिलचस्प होना चाहिए।’

किरदार को लेकर काफी खुश हैं शिखा

शिखा सिंह ने आगे कहा, ‘प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने और फिट होने के दौरान एक कठिन समय था, लेकिन मैं दृढ़ थी। इससे भी अधिक मुझे खुशी है कि मुझे एक मां की भूमिका की पेशकश नहीं की गई, क्योंकि अब मैं एक मां हूं। अब निर्माताओं ने मुझे एक सुपरनैचुरल शो में एक पुलिसवाली के रूप में कास्ट करने के बारे में सोचा।’

New Entry In Naagin 6

Read Also : Nora Fatehi New Dress Look इस तस्वीर में ड्रेस की स्ट्रेप खिसकाती दिखाई दीं नोरा फतेही

Read Also : Gadar 2 shooting in Lucknow गदर 2 के फिल्म मेकर्स ने लखनऊ के एक कॉलेज को बनाया पाकिस्तान

Connect With Us : Twitter Facebook