नई दिल्ली।राज्यसभा की बची हुई 18 सीटों के लिये मतदान की तारीख की घोषणा इसी माह हो सकती है।चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।राजस्थान,मध्य्प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की वोटिंग कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी।ऐसे संकेत हैं इन चुनाव की वोटिंग इस माह के अंत मे या जून के पहले सप्ताह में हो सकती है।
55 सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव होना था,लेकिन नाम वापसी के दिन 18 मार्च को 37 सीटों पर केवल 1 नाम आने से सभी निर्विरोध चुन लिए गए।केवल 17 सीटों पर ही आमने सामने प्रत्याशी खड़े रहे।26 मार्च को वोटिंग से पहले कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने दलों की अपील के बाद चुनाव को टाल दिया।31 मार्च के बाद नई तारीख की घोषणा होनी थी,लेकिन कोरोना के हालात के चलते मामला टलता गया।अब जब कि महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव की तारीख तय कर दी गई।इसके बाद संकेत हैं कि राज्यसभा चुनाव की तारीख भी जल्द तय हो जायेगी।इन चुनाव में सबसे दिलचस्प मप्र ,राजस्थान ओर गुजरात का चुनाव होना है।बीजेपी कांग्रेस ने दूसरे दलों के वोटों पर सेंध लगाने के लिये अपने एक एक प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।कांग्रेस से भाजपा में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का भी सांसद बनने का फैसला भी इन्ही चुनाव से होना है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है इस माह के आखिर में कोरोना को लेकर हालात में सुधार हो सकता है।इस बीच सरकार ने देश के कई इलाकों में ढील की घोषणा भी की है।कई राज्यो में सचिवालयों में कामकाज भी शुरू हो चुका है।सरकार इन चुनाव को करा राजनीतिक फैसलों की भी प्रक्रिया शुरु कर स्थिति को सामान्य करने की भी कोशिश करेगी।जिससे कि ओर फैसले भी किये जा सकें।मप्र में मंत्रिमंडल का विस्तार और बीजेपी की नई टीम का गठन जैसे फैसले भी होने हैं।सिंधिया समेत कई नेता मन्त्रिमण्डल में भी जगह की उम्मीद लगाए हैं।चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि सरकार की हरी झंडी मिलते ही चुनाव कभी भी कराये जा सकते हैं।
-अजीत मेंदोला