New eighty trains will be operational from September 12, Reservation will start from September 10: नई अस्सी ट्रेनो का 12 सितंबर से होगा परिचालन, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन

0
273

नई दिल्ली। कोरोना के कारण देश में रेलवे में ट्रेनों की संख्या बहुत कम हो गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनेंचलाएगा। इनके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि इस समय रेलवे करीब 230 विशेष गाड़ियोंको ही चला रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 80 नई विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से शुरु होंगी। और इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा। रेलवे इन विशेष ट्रेनों को इस समय चल रही ट्रेनों की सहायता के लिए चलाया जाएगा। बता दें कि रेलवे वर्तमान में चल रही ट्रेनों को देखेगा और जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ज्यादा होगी उन ट्रेनों के क्लोन के तौर पर इन अस्सी विषेश ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ”विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें। यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा।