Haryana News: जनगणना के बाद ही बन पाएंगे हरियाणा में नए जिले

0
168
Youth will play an important role in making developed India
Youth will play an important role in making developed India

जनवरी 2025 में शुरू होगा जनगणना का कार्य
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में फिलहाल नए जिले नहीं बनाएं जाएंगे। क्योंकि जनवरी 2025 के पहले ही सप्ताह में जनगणना का कार्य शुरू होना है। इसलिए जनगणना होने तक नए जिले बनाए जाने के कार्य पर रोक लगनी संभव है। जनगणना का कार्य पूर्ण होने के बाद ही नए जिले बनाए जाने की दिशा में कार्य होगा। फिलहाल सरकार ने प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर रोक लगा दी है। जो जनगणना होने तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि हरियाणा में हांसी, असंध, डबवाली, मानेसर और गोहाना को जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

हाल ही में संपन्न हुए विस चुनाव से पहले भी गोहाना वासियों को उम्मीद थी की गोहाना को जिला बनाने की सीएम घोषणा कर सकते है। लेकिन अब यह कार्य ठंडे बस्ते में डल गया है। वहीं बवानी खेड़ा व कलानौर को उपमंडल बनाए जाने का कार्य भी जनगणना के बाद ही होगा। बीते साल दिसंबर के महीने में सरकार द्वारा 6 नए उपमंडल मानेसर, नीलोखेड़ी, इसराना, छछरौली, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ और जुलाना बनाए थे। बवानी खेड़ा और कलानौर को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर देने के बावजूद भी ऐसा नहीं हो पाया।

नए सिरे से होगा कमेटी का गठन

इस बारे में वित्त आयुक्त राजस्व और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने निर्देश जारी किए हैं। दूसरी तरफ तत्कालीन कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के नेता शामिल थे, जिसमें वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा शामिल थे, को भी नए सिरे से बनाया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जेपी दलाल, कंवरपाल गुर्जर और सुभाष सुधा चुनाव हार गए, इस कारण कमेटी का पुनर्गठन जरूरी हो गया है। वर्तमान में हांसी और डबवाली जो पुलिस जिले हैं के सामान्य जिले बनने में कोई ज्यादा रुकावट सामने नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग