नई दिल्ली: राजधानी में कल से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार

0
339
kejariwal
kejariwal

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लगभग उबर चुकी है। लगातार कम होते संक्रमण के मामलों व लोगों के लगातार हो रहे टीकाकरण से सरकार में आस जगी है कि राजधानी के लोग महामारी के खतरे से बाहर हैं। इसके चलते प्रदेश सरकार लगातार लोगों को लॉकडाउन से छूट दे रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन लाखों लोगों को राहत देने का फैसला किया है जिनकी रोजी-राटी साप्ताहिक बाजार से जुड़ी हुई है। सीएम की घोषणा के अनुसार बाजार लगाने की टकटकी लगाए बैठे हजारों लोग सोमवार से बाजार लगा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले काफी समय से साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के सीएम ने आदेश दिए हुए थे। जिससे इन परिवारों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई थीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के जीवन को लेकर संजीदा है। साथ ही सभी के बेहतर स्वास्थ्य को भी बेहतर रखने का इंतजाम कर रही है। सोमवार से दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।