आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। ट्विटर ने एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट शनिवार को बहाल कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में दलित बच्ची की दुष्कर्म और हत्या के मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट ने ने कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं, जिन्होंने वही तस्वीरें साझा की थीं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है।। उन्होंने कहा कि उनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया। राहुल गांधी और कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।