दिल्ली पुलिस को अलकायदा के नाम से ईमेल आया
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी पर किसी भी आतंकी हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसा इनपुट दिया था कि राजधानी की महत्वपूर्ण जगहों पर आंतकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। इससे अलर्ट होकर दिल्ली पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।  उधर शनिवार शाम को एक ईमेल ने पुलिस की मुश्किल फिर से बढ़ा दी। शनिवार शाम को दिल्ली पुलिस को अलकायदा के नाम से एक ईमेल मिला। जिसमें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी  गई है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं, और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था।
लालकिले के बाहर खड़ी की विशाल अस्थाई दीवार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा कारणों के चलते लाल किले के मुख्य द्वार पर कंटेनरों से दीवार खड़ी की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंटेनरों को इस तरह से रखा गया है कि कोई भी व्यक्ति मुगल काल के इस परिसर के अंदर न देख सके। प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हैं। चांदनी चौक इलाके से कोई भी व्यक्ति लाल किले के अंदर नहीं देख सकता।