आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर होता जा रहा है। प्रतिदिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भी मात्र 44 लोग ही इससे ग्रसित मिले जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। उधर देखा जाए तो नए संक्रमितों की तुलना में मौतों की संख्या काफी अधिक रही। इस दिन की मृत्युदर करीब 9 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटों मे 79,168 नमूनों की जांच की गई है। कुल जांच में 55,106 आरटी-पीसीआर से और 24,062 एंटीजन से की गई। कुल संक्रमितों की संख्या अब 14,36,623 हो गई है, जिनमें से 14,11,042 स्वस्थ हो चुके हैं। उधर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राजधानी में अब तक एक करोड़ चार लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 76 लाख 30 हजार को पहली और 28 लाख 41 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है।