- हंगामे के मामले में कांग्रेस अकेली पड़ी
(अजीत मेंदोला) नई दिल्ली। संसद में चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो जायेगा।विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर को भरोसा दिया है कि सदन की कार्यवाही में अब कोई बाधा नहीं डालेंगे।विपक्ष में कांग्रेस के अकेले पड़ने के बाद पिछले हफ्ते ही संकेत मिल गए थे कि संसद में गतिरोध अब लंबा नहीं चलेगा।आखिर वहीं होता दिख रहा है।कांग्रेस अडानी मामले में पूरी तरह से अकेले पड़ गई।टीएमसी और वामदलों ने तो पहले ही अपने को अलग कर लिया था।समाजवादी पार्टी भी अडानी मुद्दे के पक्ष में नहीं थी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक कर सदन चलाने पर सहमति बनाई
सपा किसानों से जुड़े और अन्य मुद्दों को संसद में उठाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस अपने तरीके से सदन चला रही थी।सोमवार को दोनों सदनों की करवाई शुरू होते ही कांग्रेस ने दोनों सदनों में हंगामा जारी रखा जिसके चलते दोनों सदनों की करवाई दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक कर सदन चलाने पर सहमति बनाई।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने स्पीकर के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि मंगलवार से सदन में सुचारु रूप से कामकाज हो सकेगा।दरअसल महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम आने से पहले प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी के अमरीका में सामने आए एक मामले को लेकर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोल संसद में मुद्दा उठाने की बात की थी।बकायदा सरकार से जेपीसी की मांग भी कर डाली थी।
धीरे धीरे कांग्रेस अलग थलग पड़ने लगी
लेकिन महाराष्ट्र में करारी हार के बाद कांग्रेस इंडिया गठबंधन में कमजोर पड़ गई।टीएमसी ने तो कांग्रेस पर हमला कर प्रतिपक्ष का नेता पद छोड़ने की बात तक कह दी थी।कांग्रेस की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई।टीएमसी के साथ वामदलों ने भी अडानी मामले में साथ देने से इनकार कर दिया।धीरे धीरे कांग्रेस अलग थलग पड़ने लगी।समाजवादी पार्टी किसानों और संभल के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना चाहती थी।क्योंकि दोनों मामले उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं।इसलिए आज सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा भी कि देश के दूसरे मुद्दे भी जरूरी हैं। सूत्रों की माने तो डीएमके भी अडानी मामले के पक्ष में नहीं थीं।इसलिए पिछले हफ्ते मोटे तौर पर साफ हो गया था कि संसद का गतिरोध जल्दी टूटेगा।समाप्त
National News : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी के आसार