- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
Railway Station Stampede Updates, (आज समाज), नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक घटना में गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों को 2.5-2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना सहित कई नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Stampede: राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर दुख जताया
मृतकों में 14 महिलाएं और तीन बच्चे
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भगदड़ शनिवार रात प्लेटफार्मम नंबर 14 पर करीब दस बजे मची। हादसे का शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए जाने के िलए स्टेशन पर पहुंचे थे। इसी दौरान रेलवे की ओर से ट्रेन के जाने की अनाउसमेंट की गई और भीड़ बेकाबू हो गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 घायल हो गए। बताया गया है कि मृतकों में 14 महिलाएं और तीन बच्चे भी हैं। लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) ने 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़
प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी प्रयागराज एक्सप्रेस
बताया गया है कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 व 15 के बीच हुआ है। रात लगभग 8 और 8.30 बजे के बीच तीन रेलगाड़ियां लेट हो गई और इस वजह से भीड़ बहुत ज्यादा हो गई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में यात्री कुछ ही समय में प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर एकत्र हो गए। उस समय प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।
महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए हैं 30 लोग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई थी जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 60 घायल हो गए थे। मौनी अमावस्या 29 जनवरी को थी। महाकुंभ 13 जनवरी से चल रहा है और यह महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें : Delhi Stampede Update: उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्थिति की स्वयं कर रहे निगरानी