New Delhi News : NBF के प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी से मुलाकात, इंडस्ट्री की चुनौतियों-अवसरों से कराया अवगत

0
47
NBF delegation meets PM Modi
(New Delhi News) नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी न्यूज बॉडी न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारतीय ब्रॉडकास्ट न्यूज मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
गुरुवार को प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। NBF के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के चेयरमैन व NBF के फाउंडिंग चेयरमैन अरनब गोस्वामी ने किया। एक घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री को भारत में ब्रॉडकास्ट न्यूज इंडस्ट्री के सामने आने वाले चुनौतियों और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
NBF delegation meets PM Modi
अरनब गोस्वामी के नेतृत्व में अखिल भारतीय प्रतिनिधिमंडल में देश के प्रमुख नेशनल व रीजनल ब्रॉडकास्ट न्यूज इकाई के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान NBF ने इंडस्ट्री के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप पर चर्चा की, जिसमें तेजी से विकसित हो रही तकनीक और डिजिटलीकरण के बीच इसे भविष्य के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।  NBF के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ NBF की बैठक भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप मीडिया क्षेत्र को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ थी, जिससे हमारे जीवंत लोकतंत्र के स्तंभ के रूप में इसकी निरंतर भूमिका सुनिश्चित हो सके।
इससे पहले, NBF के प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्र भारतीय न्यूज ब्रॉडकास्टर्स के समक्ष मुद्दों पर विस्तृत जानकारी देने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में इंडस्ट्री जगत की जो हस्तियां शामिल हुईं, उनमें टीवी9 ग्रुप के एमडी व सीईओ बरुण दास, प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर रिनिकी भुयान शर्मा, आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा, ऐश्वर्या पंडित, ओडिशा टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (ओटीवी) के को-फाउंडर व एमडी जगी मंगत पांडा, फोर्थ डायमेंशन मीडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर शंकर बाला, जो पुथियाथलाईमुरै और प्रमुख तेलुगु न्यूज चैनल ‘वी6 न्यूज’ का प्रतिनिधित्व करते हैं, ‘लिविंग इंडिया न्यूज’ के अंगद दीप सिंह, जिनकी उत्तर भारतीय राज्यों में गहरी पकड़ है और प्राग न्यूज के फाउंडर संजीव नारायण प्रतिनिधिमंडल में इत्यायादि शामिल थे।