New Delhi News: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान लॉन्च 

0
204
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान के अंतर्गत दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लॉच करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी की सोच ‘‘नेता बनो-नेता चुनो’’ की शुरुआत के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सबको बराबर मौका दिया जाना चाहिए।  संगठन में लोकतंत्र को आतंरिक रुप से प्रक्रिया में लाकर राहुल जी का मकसद छोटे से छोटा कार्यकर्ता चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपनी काबलियत के अनुसार बड़े से बड़ा पद हासिल कर सकता है।
दिल्ली युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, आईवाईसी के महासचिव दिल्ली प्रभारी पूर्ण चन्द्र पांधी ‘‘पोको’ सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
यादव ने कहा कि मैं दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूॅ कि दिल्ली देश की राजधानी है, यहां किया गया हर काम संदेश बनकर फैलता है, सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस की अत्यधिक सदस्यता करके रिकॉड तोड़ मेम्बरशिप करें ताकि दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस को एक कर्मठ और सुदृढ़ कार्यकारिणी मिल सके। उन्होंने कहा कि यह राहुल जी की सोच का ही नतीजा रहा कि पिछले कुछ सालों से युवा कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया को शुरु किया जिसमें कॉमन वर्कर को प्रदेश की नुमाईंदगी करने का मौका मिला है।
  • TAGS
  • No tags found for this post.