New Delhi News : हाउडी मोदी + नमस्ते ट्रम्प = व्हाइट हाउस प्रवेश

0
3
Rakesh Sharma
Rakesh Sharma

(New Delhi News) राकेश शर्मा । और अमेरिका की जनता ने फेंसला कर ही दिया की व्हाइट हाउस खुले हाथ से, खुले दिल से डॉनल्ड ट्रम्प का अमेरिका के सैंतालिस्वें राष्ट्रपति के रूप में स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

अधिकतर भारतीय , इण्डो-अमेरिकन इस खबर से प्रसन्न है विशेषतः इसका आधार डॉनल्ड ट्रूप और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मधुर और व्यक्तिगत संबंध है जो इस विश्वास को मज़बूती दे रहें है की ट्रम्प के वाइट हाउस में पदार्पण के बाद अमेरिका-भारत के संबंध और अधिक मज़बूत होंगे। इसका प्रभाव आपसी रिश्तों के अलावा हमारे राजनीतिक, व्यापारिक, रक्षा, सामाजिक, हिंदुत्व, वैश्विक समीकरणों पर भी अवश्य पड़ेगा।

विश्व के सर्वाधिक विकसित राष्ट्र की कुर्सी पर आसीन व्यक्ति की सोच से संसार में बहुत कुछ निर्धारित होता है इस बात से कोई मुँह चुराये तो वह सच्चाई से ही मुँह चुरा रहा है ।

आज अमेरिका में मध्य रात्रि में जश्न मनाया जा रहा था जब ट्रम्प अपने विजयी भाषण के साथ देश और विश्व को संबोधित करने आये, चुनाव में साथ देनी वाली पूरी टीम के साथ आये, निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वैन्स भी साथ थे, परिवार भी साथ था। बहुत खुश थे, और प्रारम्भ में ही कहा कि यह अमेरिका के लिए अभूतपूर्व पल है।

बहुत कुछ कहा जिसका आँकलन आगे करूँगा लेकिन कुछ बातें दो मित्रों ट्रम्प और मोदी में सामान नज़र आयीं।
दोनों राष्ट्र प्रथम की बात करते है, आज भी की, दोनों ने पुनः चुने जाने के बाद दुगनी शक्ति के साथ अपने अपने देशों के लिए काम करने की बात की, ट्रम्प ने भी आज यही कहा, दोनों विश्व में शांति का आव्हान की बात कर रहे है, विश्व से आतंकवाद समाप्त करने की बात कर रहे हैं।

जब दोनों ही देश राष्ट्र प्रथम की बात कर रहे हैं और अधिकतर विषयों पर ट्रम्प और मोदी की सहमति है तब ट्रम्प को बांग्लादेश पर अपनी स्थिति साफ़ करनी चाहिए । बाईडेन के शासन काल में भारत की समर्थक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को अपदस्थ किया गया जो आजकल भारत में शरण लिये हुए हैं, इस घटनाक्रम के बाद जो जेहादी मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में शासन कर रहे हैं उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं पर भयंकर अत्याचार किए हैं, चुनाव के दौरान ट्रम्प ने इस पर आपत्ति जताकर बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ सहानुभूति दिखाई थी। बाईडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने द्वारा चयनित मोहम्मद यूनुस को चालीस बिलियन डॉलर की मदद भी दी।

देखना होगा ट्रम्प बांग्लादेशी जेहादियों और सरकार से कैसा बर्ताव करते हैं जिससे वहाँ अराजकता, हिंसा, हिंदुओं के ख़िलाफ़ अत्याचार समाप्त हो। दूसरी और लंगड़ाते पाकिस्तान के साथ कैसा व्यवहार करते हैं जो भूखा मरने के बाद भी भारत में आतंकवादी निर्यात से बाज़ नहीं आ रहा। चीन जो हर वक़्त भारत को धोखा देने की तलाश में लगा रहता है उससे कैसा व्यवहार करता है, भारत में आंतरिक दुश्मनों को जो मदद बाईडेन एडमिनिस्ट्रेशन में मिली, डीप स्टेट और कुछ व्यवसायियों ने 2024 में भारत के आम चुनाव को अरबों डॉलर खर्च कर प्रभावित करने का प्रयास किया उनसे कैसे निपटेंगे ट्रम्प। भारत के विकसित भारत के संकल्प को अमली जामा पहनाने में कैसे मदद करेंगे, भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दिलाने के लिए क्या करेंगे। यह समय है की मोदी के साथ अपनी दोस्ती दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत को और मज़बूत बनाने के लिए क्या करेंगे।

ट्रम्प के अपने देश में भी दुश्मन कम नहीं हैं , इस बार तो हद ही हो गई जब वहाँ के अधिकांश मीडिया ने खुले आम डेमोक्रेट कमला हेरिस का खुलकर समर्थन किया। फ़िल्म स्टार, पॉप गायक सभी कमला के लिए लेकिन विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति ऐलन मस्क तन, मन, धन से ट्रम्प के साथ लगा रहा। ट्रम्प भी अपनी राष्ट्र प्रथम के भाव पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि मैं अपने बॉर्डर सुरक्षित करूँगा, अवैध घुसपैठियों को रोकूँगा, महंगाई कम करूँगा, बेरोज़गारी कम करूँगा, टैक्स कम करूँगा, इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत करूँगा, विश्व में शांति स्थापित करूँगा, अमेरिकन टैक्स पेयर का पैसा युद्ध में खर्च नहीं करूँगा, अमेरिका को पुनः विकास मार्ग पर लाऊँगा, रुस यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का प्रयास करूँगा, मिडल ईस्ट में शांति का प्रयास करूँगा।

मोदी सहित विश्व के समस्त नेताओं ने ट्रम्प को बधाई दी है और विश्व शांति की अपील की है।

अमेरिका ने अमेरिका के लिए अपना फेंसला दे दिया है अब विश्व प्रतीक्षा कर रहा है की ट्रम्प के सत्ता के शीर्ष पर पहुँचने से अमेरिका को, विश्व को क्या फ़ायदा पहुँचाता है। हमारे भारत को क्या मदद मिलती है। उम्मीदें बहुत हैं , सचमुच दुगनी मेहनत करनी पड़ेगी। नमस्ते ट्रम्प, बधाई ट्रम्प।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित