- “देश की एकता को अग्रीमता दें” – पू. डॉक्टर स्वामीजी
आज समाज डिजिटल, New Delhi News:
नई दिल्ली में स्थित विश्वप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के प्रांगण में भारत के आज़ादी का अमृत महोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भाविक जन उपस्थित रहे।
फहराकर कार्यक्रम किया शुभारंभ
अक्षरधाम संस्थान के वरिष्ठ सद्गुरु संत पूज्य डॉक्टर स्वामीजी ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उपस्थित संत तथा भक्त समुदाय ससम्मान राष्ट्रगान में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आरएसी के जवानों ने परेड कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने अपने ध्वज लहराकर समूचे प्रांगण को राष्ट्रभक्ति से भर दिया।
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
राजधानी दिल्ली के हृदयस्थान पर स्थित अक्षरधाम मंदिर के प्रांगण में आज के दिन उपस्थित विशाल जन समुदाय को अक्षरधाम मंदिर के प्रभारी मुनिवत्सल स्वामीजी ने प्रथम संबोधित किया। उन्होंने भारत के उन सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिनके कारण आज हम यह अमृत महोत्सव मना रहे हैं। विशेषत: उन्होंने अक्षरधाम के सर्जक प.पू. प्रमुखस्वामीजी महाराज के द्वारा राष्ट्र के नैतिक उत्थान में किए योगदान की भी स्मृति की।
नागरिकों के बीच एकता लाने पर बल दिया
अपने प्रवचन में वरिष्ठ सद्गुरु संत पूज्य डॉक्टर स्वामीजी ने भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन के नेताओं का स्मरण कर नमन किया। साथ ही उन्होंने आज भारत को समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों के बीच एकता लाने पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि बीएपीएस संस्था के वर्तमान अध्यक्ष एवं गुरुदेव प.पू. महंतस्वामीजी की प्रेरणा से आज समग्र भारत देश के सभी स्वामिनारायण मंदिरों भी आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान