Aaj Samaj (आज समाज), New Delhi Marathon,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नई दिल्ली मैराथन का 9वां संस्करण आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न हुआ। महेंद्रगढ़ के गावं बवानियां निवासी राजेंद्र आर्य ने भी उपरोक्त मैराथन में हिस्सा लिया और अपनी मैराथन दौड़ 42 किलोमीटर निर्धारित समय में पूरी की। दिल्ली पुलिस विभाग में कार्य करते हुए राजेंद्र आर्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं और बहुत सी मैराथन में हिस्सा लेते हैं। राजेंद्र आर्य ने दो फुल मैराथन और 12 हाफ मैराथन और तीन दस किलोमीटर की मैराथन अब तक पूरी कर रखी है।
इसके लिए वह प्रतिदिन सुबह पांच से दस किलोमीटर की दौड़ लगाकर तैयारी करते रहते हैं। क्योंकि 42 किलोमीटर दौड़ने के लिए तैयारी होना अति आवश्यकता है । और साथ-साथ खानपान का ध्यान रखना पड़ता है। आर्य जी हमेशा शाकाहारी भोजन लेते हैं हर प्रकार के नशे से दूर रखते हैं । उनके परिचित,मित्र आदि और बहुत से गणमान्य लोगों ने उन्हें इसके लिए ढेरों शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजेंद्र आर्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए उनसे कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और प्रतिदिन दौड़ आदि व्यायाम करना चाहिए जिससे की सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।
इस मैराथन में फुल मैराथन, हाफ मैराथन, दस किलोमीटर एवं पांच किलोमीटर के लगभग 20 हजार धावकों ने भाग लिया। सभी धावक इस मैराथन के लिए उत्सुक रहते हैं और अच्छे से तैयारी करते हैं। इस इवेंट की थीम “गो दा डिस्टेंस” रखी गई थी। इस मैराथन के बाद बहुत से प्रतियोगी एशियन खेल, पैरा ऑलंपिक खेल और ओलंपिक खेल के लिए भी चयनित होते हैं। क्यों की एन ई बी सर्टिफाइड मैराथन है। बहूत से दृष्टि बाधित खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।