आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। शनिवार को इंद्र देवता ने राजधानी के लोगों को गर्मी से तो राहत दी। परंतु इस दौरान कई लोगों के लिए यह बारिश आफत भी बन गई। जलभराव के चलते कई जगहों पर जाम लग गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी स्थित ई-ब्लॉक में दोपहर के समय अचानक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किए। वहीं पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बिना समय गवाए नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी।  बताया जा रहा है कि ड्रेनेज सिस्टम और खराब सफाई व्यवस्था की वजह से कई जगह जलभराव हो गया।