नई दिल्ली: भाजपा युवाओं को स्वास्थ्य बल के रूप में तैयार कर रही: तरुण चुग

0
438
tarun chug
tarun chug
आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। युवा किसी भी देश, समाज व पार्टी की रीढ होता है। युवा वर्ग ही समाज में किसी भी चुनौती से लड़ने में सबसे ज्यादा सक्षम होता है। यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का। उन्होंने कहा कि कोरोना के पहली और दूसरी लहर की लड़ाई लड़ने में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह की तत्परता दिखाई वह विश्व भर में मिसाल है और इस बार अगर तीसरी लहर आई तो भाजपा पहले से ज्यादा तैयार है और इसके कार्यकर्ता देश भर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक के तौर पर हर गांव और मोहल्ले में जनसेवा के लिए तैयार मिलेंगे। प्रदेश कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हम 31 अगस्त तक देश भर में 4 लाख से अधिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का काम पूरा कर लेंगे। जिसमें से अकेले दिल्ली में 51 हजार स्वास्थ्य स्वयं सेवक बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की।