भिवानी : न्यू डिफैंस कालोनी रोहतक रोड़ को नगर परिषद अधिकार क्षेत्र में लाया जाए : ईश्वर शर्मा

0
364

पंकज सोनी, भिवानी :
न्यू डिफैंश कालोनी रोहतक रोड़ को नगर परिषद के अधिकारी क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर न्यू डिफैंस कालोनी रेजिडेंशन सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रधान ईश्वर शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि न्यू डिफैंस कालोनी रोहतक रोड़ को नगर परिषद की सीमा में शामिल की गई थी लेकिन उसे अभी तक नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कालोनी लभगभ पिछले 50 वर्षों से आबाद चली आ रही है। इस कालोनी के वासियों द्वारा नगर परिषद के पार्षदों के वोट भी डलते रहे हैं। इस कॉलोनी के अंधर लगभग 70 प्रतिशत लोग आर्मी से हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पीने के पानी की सप्लाई व गंदे पानी की निकासी के लिए सिविर की सुविधाएं दी हुई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस कॉलोनी को नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में लाया जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल, स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज, निदेशक स्थानिय निकाय विभाग पंचकुला व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को भी मांग पत्र भेजा गया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने उनकी मांग को ध्यान से सुनते हुए मार्क कर दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य राजेन्द्र सिंह परमार, बलदेव घणघस, इंद्र सिंह पौटलिया, महेन्द्र सिंह परमार, नरेन्द्र सहरावत, मनोज शर्मा, राजकुमार, हीरा सिंह श्योराण, प्रदीप समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।