UGC NET Exam, नई दिल्ली: पिछले दिनों रद्द की गई UGC नेट परीक्षा का शेड्यूल एक बार फिर से जारी कर दिया गया है. जी हां, जो उम्मीदवार नेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनको बता दें कि परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से रद की गई यूजीसी नेट, सीएसआइआर यूजीसी नेट और एनसीईटी की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब यह परीक्षाएं नए शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा
यह परीक्षा 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. पहले यह तीनों परीक्षाएं जून में होनी थीं, मगर अलग- अलग कारणों के चलते इन परीक्षाओं को रद कर दिया गया. नए शेड्यूल के मुताबिक, एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को होगी.
वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी और सीएसआइआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच होगी. NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा के मोड में फेरबदल कर इस बार पेन और पेपर से परीक्षा ली थी, पर अब फिर से इसे बदल दिया गया है.
18 जून को हुई थी परीक्षा
अब यूजीसी नेट की परीक्षा आनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ली जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को 83 विषयों के लिए हुई थी. यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी, लेकिन बाद में इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब सब उम्मीदवार नए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी कर लें.