New Course ‘Nail Art’ Started In IB College : आईबी महाविद्यालय में कौशल विकास केंद्र द्वारा नया कोर्स ‘नेल आर्ट’ शुरू 

0
130
New Course 'Nail Art' Started In IB College
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: आईबी महाविद्यालय में कौशल विकास केंद्र (स्किल डेवलपमेंट सेंटर) विभाग द्वारा एक नया कोर्स ‘नेल आर्ट’ शुरू किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य अजय कुमार गर्ग उपप्राचार्या  पो. रंजना शर्मा, डॉ. सुनित शर्मा और स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजन पो. अजय पाल  सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आजकल के प्रतियोगी वातावरण में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल को बढ़ावा देने वाले कोर्स अति  आवश्यक हो गए है। यह हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। विद्यार्थियों का सिर्फ सरकारी नौकरियों की तरफ ही रूझान न हो अपितु स्वयं भी स्वावलंबी बने। उन्होने बताया कि कालेज में इसी कड़ी में कौशल  विभाग द्वारा विभिन्न कोर्स कराए जा रहे हैं।

विद्यार्थी इस कोर्स के बाद अपना करियर बना सकते है

यह सर्टिफिकेट कोर्स ‘नेल्स बाय भावना’ फर्म के साथ मिलकर  करवाया जाएगा। भावना ने भी बच्चो को संबोधित किया तथा कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से विद्यार्थी इस कोर्स के बाद अपना करियर बना सकते है। मंच का संचालन डॉ. निर्मला द्वारा बहुत ही कुशलता पूर्वक किया गया। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक प्रो. अजयपाल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आज के इस प्रतियोगी युग में कौशल संबंधित शिक्षा की अति आवश्यकता है। जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट सेंटर के सभी सदस्यों का योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। स्किल डेवलपमेंट सेंटर विभाग के सभी सदस्यों डॉ चेतना, डॉ स्वाती, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, कौशल समन्वयक प्रो. शालू का इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा, डॉ सुनित शर्मा,अध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डॉ निधान सिंह, डॉ विक्रम कुमार, प्रो सुखजिंदर, बिमला, विजय उपस्थित रहे।