- 5.21 करोड़ की वैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप
CBI Registered Case Against Maggo, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के विधि अधिकारी विजय कुमार मग्गो के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक नया केस दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार, मग्गो पर अप्रैल 2019 से नवंबर 2024 के बीच आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 5.21 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। अधिकारियों ने कहा है, डीयूएसआईबी के विधि अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित की है।
ये भी पढ़ें : Maharashtra News: मुंबई में 6 माह की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित मिली, देश में 9 हुई कुल संख्या
आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि सीबीआई जल्द आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर भी छापेमारी करेगी। उन्होंने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और आप के कुछ नेताओं पर छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी होगी।
ये भी पढ़ें : HMPV: मौसमी होते हैं सांसों के वायरल, सर्दियों में आते हैं काफी : डॉ. स्वामीनाथन
दिल्ली चुनाव हार रही भाजपा
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव हार रही है और ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी हताशा का नतीजा है। अभी तक उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और भविष्य में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। केजरीवाल ने कहा क आम आदमी पार्टी एक ईमानदार दल है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया इससे पहले 2013-2024 के बीच पटपड़गंज सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मामूली अंतर से सीट जीती थी। इस बार वह जंगपुरा से बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh: तिरुपति में भगदड़ में 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख