New Bus Stand Siwah में मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों की बैठक

0
213
New Bus Stand Siwah
बैठक को सम्बोधित करते उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया
Aaj Samaj (आज समाज),New Bus Stand Siwah, पानीपत :  सिवाह स्थित नए बस अड्डे में मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कैंप कार्यालय में शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन मुद्दों को हल कर उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग की इलेक्ट्रिक विंग के कार्यकारी अभियंता को फोन कर कहा कि वह आगामी सप्ताह में सिवाह स्थित बस अड्डे के अंदर जैनसेट का प्रबंध करें क्योंकि यहां रात को भी बसें आती हैं और यात्रियों का भी आवागमन रहता है। अंधेरे में यात्रियों को समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए इस पर गंभीरता दिखाते हुए 1 सप्ताह के अंदर जैंसेट से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी कर यहां जैंसेट रखवाया जाए।

पार्क बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

उन्होंने पीने के पानी से संबंधित समस्या पर एक्सईएन जन स्वास्थ्य विभाग संजय शर्मा और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना को आपस में समन्वय स्थापित कर इसका एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सोमवार तक इसका एस्टीमेट बनाकर दे दिया जाए। उन्होंने इसके लिए मुख्यालय स्तर पर भी फोन कर इस स्थिति के बारे में अवगत कराया और शीघ्र ही इस समस्या को दूर करने के लिए कहा। उन्होंने अग्निशमन उपकरण के बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना को निर्देश दिए कि वह इसको लेकर मुख्यालय में संपर्क कर इस काम में तेजी लाएं उन्होंने एचएसवीपी की हॉर्टिकल्चर विंग के माध्यम से पार्क बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र ढुल, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना भी उपस्थित रहे।