Aaj Samaj (आज समाज),New Bus Stand Panipat, पानीपत: पानीपत के नए बस स्टैंड के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व अन्य अधिकारियों के साथ नए बस स्टैंड परिसर का अवलोकन किया और उद्घाटन के लिए जरूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड परिसर हमें जल्द से जल्द शुरू करना है। बस स्टैंड के संचालित होने पर नगर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा व प्रदूषण कम होगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली के काम को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।
- उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने तैयारियों का लिया जायजा
बस स्टैंड की लोकेशन के अनुसार उनमें आवश्यक निर्देश दिए
उपायुक्त ने नवनिर्मित बस स्टैंड के प्रवेश द्वार व निकासी द्वार के बारे में विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली व बस स्टैंड की लोकेशन के अनुसार उनमें आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि लम्बे रूट की बसों के लिए प्रवेश द्वार सुगम होने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने इस दौरान सफाई व पानी व्यवस्था का भी जायजा लिया व अधिकारियों को बस स्टैंड में साफ-सफाई रखने व बचे कार्य को अति शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि नवनिर्मित बस स्टैंड में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, सरपंच रणदीप कादियान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।