Triumph Speed 400: नई बाइक ट्रायम्फ 17 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च

0
121
Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

नई दिल्ली, Triumph Speed 400: ट्रायम्फ अपनी नई बाइक लेकर आने वाली है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर टीजर भी जारी किया गया है। इस टीजर में कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह अपनी नई बाइक को 17 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कि New Triumph Speed 400 किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। टीजर के मुताबिक, नए वेरिएंट में रेड-ग्रे पेंट स्कीम, साइड काउल पर सिल्वर बैजिंग और फ्यूल टैंक पर ट्रायम्फ लोगो देखने के लिए मिला है। यह बाइक स्पीड 400 पर बेस्ड होने वाली है। इसे हाल में तीन कलर ऑप्शन कार्निवल रेड/फैंटम ब्लैक, कैस्पियन ब्लू/स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे में पेश किया जाता है। वहीं, नई ट्रायम्फ स्पीड 400 को नए कलर ऑप्शन में लाने की उम्मीद है।