Haryana News: इसी कार्यकाल में बनाया जाएगा नई विधानसभा का भवन: हरविंद्र कल्याण

0
130
इसी कार्यकाल में बनाया जाएगा नई विधानसभा का भवन: हरविंद्र कल्याण
Haryana News: इसी कार्यकाल में बनाया जाएगा नई विधानसभा का भवन: हरविंद्र कल्याण

मौजूदा भवन में केवल 90 विधायकों के बैठने की व्यवस्था
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के नए भवन को लेकर विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पहली बार मीडिया के समक्ष बयान दिया है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद बुलाई गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि नई विधानसभा भवन बनाने की प्रक्रिया चली हुई है। जमीन को लेकर उस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि इसी कार्यकाल में विधानसभा बनाया जा सके। हरिविंद्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण को लेकर सरकार भी लगातार प्रयासरत है।

उनका लक्ष्य है कि इसी कार्यकाल में विस का नया भवन बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि 2029 में परीसीमन के बाद होने वाले चुनाव में विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी। मौजूदा विधानसभा में केवल 90 विधायकों के बैठने की ही व्यव्स्था है। इसलिए जल्द से जल्द विधानसभा के नए भवन निर्माण का कार्य शुरू कराना होगा ताकि अगले चुनाव से पहले नई विधानसभा बनकर तैयार हो सके।

राज्य गीत के लिए कमेटी बनाई

पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि हरियाणा राज्य में संगीत को और बेहतर बनाने के लिए नई कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। इसके अंदर इस फील्ड के एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र से पहले सभी सदस्यों के लिए 2 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जो विधानसभा के स्टाफ और आॅफिसर्स हैं। इनके लिए भी ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे, ताकि उनकी एफिशिएंसी बढ़े और विधानसभा के कार्यवाही बेहतर तरीके से हो सके।

यह भी पढ़ें : पलवल जिले में विकसित होगा एक नया शहर