Aaj Samaj (आज समाज),Arya Pratinidhi Sabha Haryana, पानीपत : आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा द्वारा संचालित आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सत्र की शुरुआत स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में विद्यालय में हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करके सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने हवन में आहुति डाली और बच्चों से भी आहुति डलवाई। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने दी। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सभी बच्चे नए सत्र में पिछले सत्र की जो कमी रही है। उन सब को भूलकर अथवा दूर करके नई ऊर्जा और नए जोश के साथ अनुशासन में रहते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे l हमारा विद्यालय पानीपत में ही नहीं अथवा हरियाणा सत्र के विद्यालयों में बहुत ऊंचा स्थान रखता है। इसकी गरिमा को बनाए रखना हम सब अध्यापक एवं बच्चों का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मालिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बड़े विश्वास के साथ इस विद्यालय में भेजते हैं।  उनका विश्वास कायम रखें सभी मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं और अच्छी गतिविधि विद्यार्थियों को दें इसी के साथ सभी के लिए सुख एवं शांति की कामना की गई।