New Air force Deputy Chief: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित एयरफोर्स के नए उप प्रमुख नियुक्त

0
220
New Air force Deputy Chief
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित।

Aaj Samaj (आज समाज), New Air force Deputy Chief, नई दिल्ली: वायु सेना को नया उप प्रमुख मिल गया है। एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को इस पद पर नियुक्त किया गया है। दीक्षित एयरफोर्स के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे। इसी साल जनवरी में एयर मार्शल संदीप सिंह की जगह एयर मार्शल ए पी सिंह को भारतीय वायुसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया था। एयर मार्शल संदीप सेवानिवृत्त हो गए थे।

विभिन्न प्रकार के विमानों को उड़ाने का अनुभव

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित की छह दिसंबर 1986 को 138 कोर्स के हिस्से के रूप में वायुसेना में नियुक्त की गई। उन्हें मिग-21, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे विभिन्न प्रकार के विमानों को उड़ाने का भी अनुभव है। अब तक की सेवा में आशुतोष दीक्षित ने 20 से ज्यादा तरह के विमानों पर 3200 घंटे की उड़ान भरी है।

बांग्लादेश में अपना स्टाफ कोर्स पूरा किया

आशुतोष दीक्षित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल में प्रशिक्षक, नवगठित मिराज-2000 स्क्वाड्रन के सीओ और फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के भी रह चुके हैं। वह एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने बांग्लादेश में अपना स्टाफ कोर्स पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : Mocha Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना, जानिए कब दे सकता है दस्तक

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए

Connect With Us: Twitter Facebook