गुरदासपुर: पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वुमेन में नए अदामदिम सत्र की शुरुआत

0
455
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वुमेन में सनातन धर्म कमेटी की ओर से नए अकादमिक सेशन के आगाज के समय हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंचार्ज पुनीता सहगल, हर्षा शर्मा और जूडिस चौधरी ने की। इस दौरान लोकल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन हीरामणि अग्रवाल, गोरखनाथ, वर्जिश महाजन ने विशेष रूप में शिरकत की।
हीरामणि अग्रवाल और प्रिंसिपल डॉक्टर नीरू शर्मा ने संयुक्त तौर पर कहा कि हवन यज्ञ समारोह में कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। इस मौके पर सभी की सुख शांति के लिए कामना की गई और नए अकादमिक सेशन की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समूह कॉलेज परिवार को प्रसाद वितरित किया गया।