आज समाज डिजिटल, पानीपत:
New Academic Session: सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को हवन की पवित्र आहूतियों द्वारा नवीन सत्र का आरंभ उमंगो के साथ किया गया। मंत्रों की पवित्र गूंज से सारा वातावरण ऐसे पवित्र हुआ मानो परमात्मा सभी को अपना आशीर्वाद दे रहे हो। New Academic Session

 

New Academic Session
नवीन सत्र के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या सुधा रानी, राकेश कुमार सैनी और सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक शिक्षक उपस्थित रहे। हवन करते हुए पुरोहित जी ने सभी अध्यापकों को कर्मरत रहने की प्रेरणा दी और सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय हमेशा उन्नति के शिखर को छूता रहे। शांति मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय की ओर से सभी को प्रसाद वितरण किया गया। New Academic Session
Connect With Us : Twitter Facebook