- कंगाल हो सकता है व्यक्ति
- आर्थिक स्थिति नहीं सुधरेगी
Donation On Tuesday, आज समाज डिजिटल डेस्क: सनातन धर्म (हिंदू धर्म) में हफ्ते का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। आज मंगलवार है और मंगलवार का दिन पवन पुत्र भगवान हनुमान की पूजा अर्चना व मंगल ग्रह को समर्पित है।
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025: नौ दिन होती है मां दुर्गा के इन स्वरूपों की पूजा, जानें कब किस रूप की पूजा
अमंगल माना जाता है कुछ चीजों का दान
भक्त मंगलवार को बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं, दिनभर का व्रत रखते हैं तथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन दान पुण्य करना भी उत्तम माना जाता है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ चीजों का दान करना अमंगल माना जाता है। ये चीजें दान करने से व्यक्ति कंगाल हो सकता है। इसलिए भूलकर भी मंगलवार के दिन कभी इन चीजों का दान नहीं करना चाहिए। गलती से भी मंगलवार के दिन झाड़ू का दान न करें। अगर ऐसा किया तो घर में गरीबी रहेगी। आर्थिक स्थिति नहीं सुधरेगी।
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri Upay: वास्तुदोष से छुटकारा पाने के लिए जरूर करें ये काम
श्रृंगार का सामान
श्रृंगार का सामान भी मंगलवार के दिन कभी दान में नहीं देना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। वहीं मंगलवार को कभी नुकीली चीजें भी दान में नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने पर घर में दरिद्रता आती है। काले रंग की कोई भी चीज या काली दाल मंगलवार के दिन दान न दें। इससे आर्थिक नुकसान उठानी पड़ता है।
काले रंग के वस्त्र
मान्यताओं के मुताबिक मंगलवार के दिन कभी किसी को काले रंग के वस्त्र दान न करें। ऐसा करना अच्छा नहीं होता। माना जाता है कि इससे नकारात्मकता हावी होती है। भूलकर भी बजरंगबली के दिन काले वस्त्र किसी को दान में न दें। ऐसा करने पर आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।