नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स भारतीय बाजार को लेकर बहुत आशावान है। कंपनी अगले दो साल में भारत में कंटेंट निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सीईओ रीड हस्टिंग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। एक अखबार के कार्यक्रम में हस्टिंग ने कहा कि दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के 16 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। भारत में हमारा अभी शुरूआती दौर है। भारत एक सस्ता बाजार है। अमेरिका में केबल टीवी के लिए हर महीने 75 डॉलर चुकाने होते हैं, जबकि भारत में तीन से चार डॉलर। हमने भी भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत कम रखने की कोशिश की है। हमारा एक मोबाइल प्लान है, जिसके लिए करीब तीन डॉलर ही चुकाने पड़ते हैं। हस्टिंग ने कहा कि हमें यह भी समझना होगा कि गुणवत्तापूर्ण और विज्ञापन रहित कंटेंट के लिए हमें थोड़ी अधिक कीमत चुकानी होगी।