वॉशिंगटन। दुनिया भर में अपने खुफिया मिशन और सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए मशहूर इजरायल ने ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने में अमेरिका की मदद की थी। एनबीसी न्यूज के मुताबिक दमिश्क में मौजूद जासूसों ने सुलेमानी के विमान के बारे में अमेरिका को जानकारी दी थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एकमात्र विदेशी नेता थे, जिनको अमेरिका की सुलेमानी को मारने के लिए करने वाली पूरी कार्रवाई के बारे में पहले से जानकारी दी। नेतन्याहू की अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से इस संबंध में बातचीत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दमिश्क में मौजूद मुखबिरों ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को यह जानकारी दी थी कि सुलेमानी किस विमान से बगदाद हवाई अड्डे पहुंच रहे हैं। मुखबिरों से मिली इस जानकारी का इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपने स्तर पर जांच कर अमेरिका को पुष्टि की थी। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बगदाद हवाई अड्डे के दो सुरक्षा अधिकारियों और चाम एयरलाइंस के दो कर्मचारियों ने भी कासिम सुलेमानी के बारे में अमेरिका को जानकारी दी थी। चाम एयरलाइंस के विमान से ही कासिम सुलेमानी बगदाद पहुंचे थे।