Netaji Subhash Chandra Bose’s Birthday Celebrated
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Netaji Subhash Chandra Bose : इंकलाब मंदिर में शनिवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर रणधीर सिंह चौधरी अध्यक्ष शहीद भगत सिंह मोर्चा ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्कलाब मन्दिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंह ने नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पराक्रम और त्याग से हम हुए आजाद Netaji Subhash Chandra Bose’s Birthday Celebrated
इस अवसर पर रणधीर सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस और पराक्रम और त्याग की बदौलत आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमें अपने महापुरुषों को कभी नहीं भूलना चाहिए। (Netaji Subhash Chandra Bose’s Birthday Celebrated)इन्कलाब मंदिर देश में अपनी तरह का इकलौता मंदिर है, जिसमें वीर शहीदों को प्रतिदिन सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की जाती है और आने वाली पीढ़ियों तक वीर शहीदों की कुबार्नी ओर शौर्य की गाथाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहा है। वो दिन दूर नहीं जब इन्कलाब मन्दिर विश्व के मानचित्र में अपनी पहचान बनाएगा।
संवैधानिक रूप से नहीं शहीद का दर्जा Netaji Subhash Chandra Bose’s Birthday Celebrated
मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज तक जिन वीर शहीदों ने निस्वार्थ अपने प्राणों की आहुतियां देकर हमे आजाद कराया, उन वीर शहीदों को आज तक संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वीर शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा दे। यही देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मास्टर एथलीट एशियाड स्वर्ण पदक विजेता शेर सिंह मलिक ने भी अपनी श्रद्धा के पुष्प नेता जी को अर्पित कर नमन किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कुलवंत सिंह, मास्टर रतन सिंह, संजीव कुमार, गुरमुख सिंह सिधू, अवतार सिंह, पंकज कुमार, सोनू राम, अमित कुमार, विजय कुमार, गुरमेल सिंह, सूरज मालिक, सतीश कुमार, अमित कुमार, विजय गर्ग सिंह आदि मौजूद रहे।