नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा बुलंद करने वाले आजादी के महान नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सूरज स्कूल बलाना में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था संचालक महेंद्र सिंह एवं प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्टूडेंट्स ने स्पीच एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया की नेता जी गर्म दल से थे वो हमेशा कहते थे याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं। हमें उनकी जीवनी से शिक्षा लेनी चाहिए और आजादी की लड़ाई में उनकी महता को याद रखना चाहिए।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस को कभी भुलाया नहीं जा सकता- विजय यादव टुमना
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने कहा कि नेता जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी। जिसे कभी देश भुला नहीं सकता। उन्होंने उनकी जीवनी से बच्चों को सीख लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि नेता जी देश के ऐसे महानायकों थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके संघर्षों और देश सेवा के जज्बे के कारण ही महात्मा गांधी ने उन्हें देश भक्तों का देश भक्त कहा था।
बच्चों को बताया गया कि कैसे नेताजी ने जापान के सहयोग से 1943 में आजाद हिन्दी फौज का गठन किया और अंग्रेजों पर आक्रमण किया। बच्चों ने नेता जी के दिए प्रसिद्ध नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘का जय घोष किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
ये भी पढ़ें : सर्दियों में बेदाग और जवां त्वचा के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी