बॉबी देओल ने डिप्रेशन और नेपोटिज्म को लेकर अपने जीवन से जुड़ा हुआ किया खुलासा, जानें क्या है Nepotism In Bollywood

0
670
Nepotism In Bollywood
Nepotism In Bollywood

Nepotism In Bollywood

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

Nepotism In Bollywood : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म(nepotism) का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी माना है कि बॉलवुड में नेपोटिज्म(nepotism) होता है। बॉबी हाल ही में ‘लव हॉस्टल’ में नजर आए हैं। इसमें उनके दमदार किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने अपने करियर में असफलताओं का भी सामना किया है।

Read Also : फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस को लगा झटका Releasing Date Film Adipurush

 

Bobby Deol ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने मां-बाप के घर पैदा हुआ। जब मैंने अपना काम शुरु किया था तो लोग मुझे पसंद करते थे वह मुझे पर्दे पर देखना चाहते थे। इसके बाद मैंने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन बाद में मेरे गलत चुनाव की वजह से मुझे काम मिलना बंद हो गया।

 

Bobby Deol ने अपनी जिंदगी के उस काले सच की बात की जब वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। उन्होंने बताया कि वह करीब तीन साल तक डिप्रेशन में रहे थे। अगर, नेपोटिज्म के नजरिए से देखें तो मेरे पिता एक लीजेंड एक्टर हैं। उनकी बदौलत मुझे हमेशा काम मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


Bobby Deol ने बताया कि जब मैंने ये देखा कि मेरा परिवार मुझे इस हाल में देखकर परेशान हो रहा है तब मैंने खुद को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए तैयार किया। उनका कहना है कि फैंस अभी भी मुझे पर्दे पर देखना चाहते हैं।


जी-5 पर रिलीज हुई ‘लव हॉस्टल’ में बॉबी ने विलेन का किरदार निभाया है। इसमें उन्होंने हत्यारे विजय सिंह डागर की भूमिका निभाई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल (Bobby Deol) कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काम कर रहे हैं। वह जल्द ही अपने 2 और नेटफ्लिक्स की पेंटहाउस में नजर आएंगे। बॉबी जल्द ही बच्चन पांडे में भी दिखाई देंगे।

Nepotism In Bollywood

Read Also : Lock Upp Bigg boss ka sasta copy कंगना रनौत के शो लॉक अप पर लोगों ने दिए आपने रिव्यु

Read Also : Diljit Dosanjh और Arjun Rampal पहली बार किसी फिल्म में साथ आएंगे नजर, इस मुद्दे पर होगी फिल्म Diljit Dosanjh-Arjun Rampal Film

Connect With Us : Twitter Facebook