Nephew Shot Uncle In Samalkha (Panipat) : समालखा की पंचवटी कॉलोनी में भतीजे ने चाचा को गोली मारी

0
172
Aaj Samaj (आज समाज),Nephew Shot Uncle In Samalkha (Panipat),पानीपत : सोमवार शाम के समय समालखा शहर की पंचवटी कॉलोनी स्थित गली में सैर करने के लिए निकले भतीजे ने अपने चाचा एवं राजकीय स्कूल के अध्यापक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल चाचा को उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जांच कमी एवं एएसआई राजवीर के मुताबिक पंचवटी कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह राजकीय स्कूल खोजकीपुर जेबीटी अध्यापक के पद पर है। उन्होंने बताया कि सोमवार करीब 7:30 बजे चाचा एवं जेबीटी अध्यापक वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ कॉलोनी की गली में सैर करने के लिए निकले थे। जब वह सैर रहे थे कि इसी दौरान भतीजे ने चाचा वीरेंद्र सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से घायल को उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि  घायल वीरेंद्र सिंह की पत्नी के बयान पर भतीजे रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया जिसकी जांच की जा रही है।