Charkhi Dadri: चरखी दादरी में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

0
80

Charkhi Dadri: (आज समाज) चरखी दादरी : दादरी के गांव पिचौपा खुर्द में भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कस्सी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। आवाज सुनकर मृतक की बेटी बाहर आई तो हत्यारा मौके से भाग गया। घटना को देख बेटी भी बेहोश हो गई। बाद में आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे सालासर दर्शन करने गए हुए थे, वहीं पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बता दें कि गांव पिचोपा खुई निवासी 55 वर्षीय रामफल देर रात अपने घर के आंगन में सो रहा था। उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। रात को उनके घर के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया तो रामफल की बेटी पूजा ने मकान का गेट खोलकर देखा। आंगन में उनका पड़ोसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था। उसने शोर मचाया तो वह कस्सी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा ने बताया कि आरोपी उनके घर के बाहर घूमता रहता था जबकि उसके पिता उसे घर के बाहर घूमने से टोकते थे। उसी रंजिश के चलते उसने कस्सी मारकर उसके पिता की हत्या की है। ग्रामीण दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक रामफल खेतीबाड़ी का काम करता था। वह पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज की भांति वहां सो रहा था। इसी दौरान रामफल के पड़ोसी ने कस्सी से काटकर हत्या कर दी। इस मामले में बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।