Nepali’s PM told Bhagwan Ram Nepali, Nepali’s PM has deteriorated mental balance- Abhishek Manu Sindhvi: नेपाली पीएम नेभगवान राम को कहा नेपाली, नेपाल के पीएम का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन-मनु सिंधवी

0
328

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली इन दिनोंकई उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं। वह लगतार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। कभी कहते हैं कि भारत ने सीमा पर सड़के बनाई जिनके कारण नेपाल मेंपानी भरता है, तो कभी वह भारत की अयोध्या को नकली अयोध्या बताने लगते हैंऔर भगवान राम को नेपाली बतानेलगते हैं। नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के इस बयान पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपना मांसिक सुंतलन खो दिया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ऐसा प्रतीत होता है के नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपना मांसिक संतुलन खो दिया है या फिर वे चीन के कहने पर ऐसा बयान दे रहे हैं। पहले उन्होंने भारत की जमीन को अपना बता दिया। और अब वह राम, सीता, अयोध्या और रामराज्य को अयोध्या से मीलों दूर नेपाल लेकर चले गए।’ गौरतलब है कि नेपाली पीएम के लिए इस समय अपनी कुर्सी बचानी मुश्किल हो रही है। वह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। पहले उन्होंने भारत की जमीन को अपने नक्शे में दिखाया। चीन की शह पर चल रहे केपी ओली चीन के हिसाब से भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंनेनेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत से आ रहे लोगों को कसूरवार ठहराया। अब ओली ने हद कर दी और कहा कि भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय। नेपाल की मीडिया के मुताबिक, केपी ओली ने कहा “असली अयोध्या नेपाल में है, न कि भारत में। भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय।”