Aaj Samaj (आज समाज), Nepal PM Wife No More, काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल का आज निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार थीं। डॉक्टरों ने बताया कि सुबह आठ बजे उन्हें हार्ट अटैक आया। अस्पताल ने 8.33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्लभ दिमागी बीमारी से पीड़ित थीं सीता दहल
सीता दहल पार्किसन जैसे लक्षण वाली दुर्लभ दिमागी बीमारी (पीएसपी) से पीड़ित थीं। प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए करीब दो साल पहले मुंबई भी आए थे। पीएसपी रोग चलने-फिरने, संतुलन बनाने और आंखों की गति में समस्या पैदा करता है। डॉक्टरों के अनुसार यह बीमारी एक लाख लोगों में से केवल 5-6 लोगों में ही देखी जाती है और यह मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं को प्रभावित करती है।
आईसूयी में हुई थीं भर्ती
पिछले साल अक्टूबर में तबीयत बिगड़ने के बाद सीता दहल को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में दाखिल करवाया गया था। उन्हें आगे के इलाज के लिए भारत के साथ-साथ नेपाल के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें :
- Ghaziabad Road Accident: खाटू श्याम के दर्शनार्थ जा रहे मेरठ के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
- United Nations Report: पंद्रह साल में भारत में गरीबी से बाहर आए 41.5 करोड़ लोग
- Bengluru Crime: बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook