आज समाज डिजिटल, Nepal Plane Crash : नेपाल में आज सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया है। 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर को लेकर जा रहा येति एयरलाइंस (Yati Airlines) का प्लेन ATR-72 क्रैश हो गया। हादसे के बाद पूरा विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।

नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अब तक 68 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। लेकिन हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आ रही हैं, उसमें यह हादसा बेहद भीषण और दर्दनाक नजर आ रहा है। (Rescue Operations) वहीं बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। (kathmandu pokhra flight)

विमान क्रैश की मुख्य वजह खराब मौसम बताया गया है। इस कारण यह विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal PM) पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख व्यक्त किया है।

पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली है। प्रधानमंत्री प्रचंड की इमरजेंसी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नेपाल की प्रचंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं।

कैसे क्रैश हुआ येती एयरलाइंस का विमान

जानकारी के मुताबिक नेपाल में येती एयरलाइंस का यह विमान कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।

यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब आई।

विमान में सवार थे 10 विदेशी नागरिक (Nepal Aircraft Crash)

मिली जानकारी के मुताबिक विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क थे। इसके अलावा,10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।

लैंडिंग से पहले क्रैश हुआ येती एयरलाइंस का विमान

नेपला में येती एयरलाइंस के विमान की यह दुर्घअना लैंडिंग से पहले हुई है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान ATR-72 यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। वहीं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है।

पायलट ने 2 बार मांगी लैंडिंग की परमिशन, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह विमान हादसा रनवे से कुछ मीटर की दूरी हुआ है। पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी। लेकिन थोडी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई। लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Police ने आतंकियों के घर से बरामद किए 2 हैंड ग्रेनेड, खून के निशान भी मिले, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, 67 मिनट में किए आई 3 कॉल, फिरौती भी मांगी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook