Nepal Plane Crash Exclusive Photo : नेपाल में क्रैश हुए विमान की तस्वीरें, जो बहुत डराने वाली है

0
420
kathmandu pokhra flight

नेपाल में आज सुबह एक दर्दनाक और भीषण विमान हादसा हुआ है। येती एयरलाइंस का विमान कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। 

Nepal Plane Crash

विमान में 68 यात्री ओर 4 क्रे मेंबर मौजूद थे। जिनमें से 68 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में शायद ही किसी की जान बची हो।  

kathmandu pokhra flight

हादसे के बाद विमान में जोरदार आ लग गई और देखते ही देखते पूरा विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।

Nepal Aircraft Crash

नेपाल हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा कि Yati Airlines के विमान में 5 भारतीय, 4 रूसी, 1 आयरिश, 2 दक्षिण कोरियाई नागरिक सवार थे। 

Yeti Airlines Crash

नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal PM) पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

yati airlines

यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब आई।

Yeti Airlines Crash

नेपाल में ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी इलाकों और अप्रत्याशित मौसम की स्थिति के कारण विमान दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है, नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि पोखरा में यति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर “मौसम साफ था।

ये भी पढ़ें : Delhi Police ने आतंकियों के घर से बरामद किए 2 हैंड ग्रेनेड, खून के निशान भी मिले, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश, 32 लोगों के शव बरामद

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook