• हाइड्रोलिक विफलता के कारण आपात लैंडिंग

Plane Emergency Landing In Nepal, (आज समाज), काठमांडू: नेपाल के सुदूर इलाकों में परिचालन करने वाली निजी एयरलाइन कंपनी सीता एयरलाइंस का विमान बुधवार दोपहर को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। इस विमान में 12 भारतीय यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें : Nepal Breaking News: काठमांडू में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार, 15 शव बरामद

विमान के यात्री और चालक दल सुरक्षित

एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार, विमान के यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। सीता एयर के अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। चालक दल के सदस्यों ने बताया कि यह हाइड्रोलिक विफलता के कारण हुआ।

ये भी पढ़ें : Nepal Bus Accident: नेपाल में नदी में गिरी 2 बसों में से एक में 7 भारतीयों की मौत, भूस्खलन के कारण हुआ हादसा

माउंट एवरेस्ट के लुकला से रामेचाप जा रहा था विमान

अधिकारी ने बताया कि माउंट एवरेस्ट के प्रवेशद्वार लुकला से रामेचाप जा रहे विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद इसे काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें 12 भारतीय नागरिक और तीन नेपाली नागरिक शामिल थे।

चालक दल के तीन सदस्य

विमान में चालक दल के तीन सदस्य भी सवार थे। विमान से मिली सूचना के बाद काठमांडू हवाई अड्डे को अलर्ट कर दिया गया। विमान को सुरक्षित रूप से उतारने के बाद उसे पार्किंग बे में ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : Nepal Bus Accident: हादसे का शिकार हुई भारत की बस में मृतक संख्या 41 पहुंची