आज समाज डिजिटल, Nepal News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर हैं। वह आज गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी में पहुंच गए हैं। इस दौरान वह नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए समारोह में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3.30 बजे तक नेपाल में ही रहेंगे।
साथ ही पीएम मोदी आज नेपाल के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ एक बैठक भी करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं के बैठक के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
ट्वीट कर पीएम ने जाहिर की ख़ुशी
लुम्बिनीमा न्यानो स्वागतको लागि प्रधानमन्त्री देउवालाई धन्यवाद दिन चाहन्छु। @SherBDeuba pic.twitter.com/Fr6dXr6Rh7
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
नेपाल पहुंच कर पीएम ने ट्विटर के जरिए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई। अब मुझे लुंबिनी में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा है।
रविवार को दी गई थी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुंबिनी जाएंगे। पीएम लुंबिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है। मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।
आपसी हितों पर होगी बातचीत
मोदी लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे। बाद में दिन में मोदी और देउबा लुंबिनी में द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा नेपाल से कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े