नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत

0
593
Nepal News Modi's Grand Welcome in Nepal
Nepal News Modi's Grand Welcome in Nepal

आज समाज डिजिटल, Nepal News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर हैं। वह आज गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी में पहुंच गए हैं। इस दौरान वह नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की आधारशिला रखने के लिए समारोह में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3.30 बजे तक नेपाल में ही रहेंगे।

Nepal News Modi's Grand Welcome in Nepal
Nepal News Modi’s Grand Welcome in Nepal

साथ ही पीएम मोदी आज नेपाल के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ एक बैठक भी करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं के बैठक के दौरान कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हो सकते हैं।

ट्वीट कर पीएम ने जाहिर की ख़ुशी

नेपाल पहुंच कर पीएम ने ट्विटर के जरिए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई। अब मुझे लुंबिनी में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा है।

रविवार को दी गई थी जानकारी

PM Modi arrives in Lumbini on Buddha Purnima

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुंबिनी जाएंगे। पीएम लुंबिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के अलावा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं। 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है। मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।

आपसी हितों पर होगी बातचीत

PM Modi arrives in Lumbini on Buddha Purnima

मोदी लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे। बाद में दिन में मोदी और देउबा लुंबिनी में द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा नेपाल से कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook