आज समाज डिजिटल, Nepal Mountain Slide नेपाल में रविवार को एक पहाड़ी का हिस्सा खिसकने से वहां घूमने गए भारतीय पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पूर्वी नेपाल के पंचथर जिले में हुआ। यहां पहाड़ी से गिरने पर 34 वर्षीय भारतीय पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने दी जानकारी में बताया गया है कि सिक्किम के रहने वाले केशव गुरुंग शनिवार रात पूर्वी नेपाल के पर्यटन स्थल चिवा भंजयांग से लौटते समय पहाड़ी से नीचे गिर गए, जहां वह नेपाली नववर्ष मनाने गये थे।

नेपाल ने शुक्रवार को विक्रम संवत के अनुसार नववर्ष मनाया। गुरुंग अपने चार दोस्तों के साथ चिवा भंजयांग घूमने गये थे। पुलिस उपाधीक्षक हरि खातीवाड़ा ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में साथी फौजी ने ही की थी फायरिंग, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें : Netflix Server Update : टेक्निकल गड़बड़ी से कुछ देर के लिए बंद हुई सर्विस, यूजर्स हुए परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook