Nepal government cancels license for three months after the death of eight Indians due to security flaws: सुरक्षा खामियों के चलते हुई आठ भारतीयों की मौत के बाद तीन माह के लिए नेपाल सरकार ने किया होटल का लाइसैंस रद्द

0
207

नई दिल्ली। नेपाल में मकवानपुर जिले के थाना नगर पालिका दमन स्थित एवरेस्ट पैनोरमा रिसॉर्ट में 21 जनवरी को चार बच्चों समेत केरल के आठ पर्यटकों की दम घुटने से मौत हो गई थी। जिसे नेपाल सरकार ने होटल में सुरक्षा में खामिया पाते हुए गंभीरता से लिया और होटल का लाइसैंस तीन महिने के लिए रद्द कर दिया। रिसॉर्ट में हीटर से गैस लीक होने की वजह से इन भारतीयों की जान गई है। उस वक्त होटल में कुल 15 भारतीय पर्यटक मौजूद थे। इस घटनाक्रम के बाद बिठाई गई समिति की जांच में पाया गया कि होटल में न तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही अतिथियों को उचित सेवा मुहैया कराई जा रही थी। इसके इलावा रिसॉर्ट के लिए निर्धारित मानकों का भी वहां पालन नहीं किया जा रहा था।