- वायु सेना का विमान 24 शवों को आज नासिक लाएगा
बस में सवार यात्री महाराष्ट्र निवासी
केंद्र से लगातार संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र सीएम कार्यालय ने बताया कि एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और हताहतों को स्वदेश वापसी में तेजी लाने का अनुरोध किया।केंद्र सरकार ने समन्वय के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की है। बता दें कि सीएम शिंदे नेपाल में चल रहे राहत प्रयासों पर अपडेट रहने के लिए राज्य के राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
केंद्र की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुरोध के जवाब में, 24 पर्यटकों के शवों को नासिक लाने के लिए एक विशेष भारतीय वायु सेना के विमान की व्यवस्था की गई है। विमान आज नासिक पहुंचेगा और फिर शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों के पार्थिव शरीर को आबूखैरेनी ग्राम परिषद में रखा गया है और उनकी पहचान की जा रही है।
पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, नेपाल के तनहुन जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।